दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लॉकडाउन के दौरान केन्द्र 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना अपनाने पर विचार करे: न्यायालय - लॉकडाउन के दौरान केन्द्र 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना अपनाने पर विचार करे

न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने सोमवार को पारित अपने आदेश में कहा, "हम केन्द्र सरकार को इस समय यह योजना लागू करने की व्यावहारिकता पर विचार करने और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये उचित निर्णय लेने का निर्देश देते हैं."

लॉकडाउन के दौरान केन्द्र 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना अपनाने पर विचार करे: न्यायालय
लॉकडाउन के दौरान केन्द्र 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना अपनाने पर विचार करे: न्यायालय

By

Published : Apr 28, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से कहा है कि वह एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अपनाने की संभावना पर विचार करे ताकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दाम पर खाद्यान्न मिल सके.

केन्द्र सरकार की यह योजना इस साल जून में शुरू होने वाली है. न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने सोमवार को पारित अपने आदेश में कहा, "हम केन्द्र सरकार को इस समय यह योजना लागू करने की व्यावहारिकता पर विचार करने और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये उचित निर्णय लेने का निर्देश देते हैं."

ये भी पढ़ें-दिल्ली के बाद अब इंदौर में भी उबर की एंबुलेस सेवा को मंजूरी

न्यायालय ने इसके साथ ही अधिवक्ता रीपक कंसल के आवेदन का निस्तारण कर दिया. कंसल ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से अलग अलग स्थानों पर फंसे कामगारों और दूसरे नागरिकों के लाभ के लिये योजना शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.

याचिका में याचिकाकर्ता ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों, लाभार्थियों, राज्यों के निवासियों और पर्यटकों के हितों की रक्षा करने और उन्हें रियायती खाद्यान्न और सरकारी योजना के लाभ उपलब्ध दिलाने के लिये अस्थाई रूप से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अपनाने के लिये न्यायालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था.

कंसल ने दावा किया था कि राज्य और केन्द शासित प्रदेश अपने नागरिकों और मतदाताओं को प्राथमिकता दे रही हैं और वे प्रवासी मजदूरों ओर दूसरे राज्यों के निवासियों को रियायती दाम पर खाद्यान्न, भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं के लाभ नहीं दे रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details