दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने एनपीसीआई, जापान की जेसीबी के साथ मिलकर पेश किया 'संपर्करहित' डेबिट कार्ड - एसबीआई कार्ड

एसबीआई ने यह कार्ड रूपे के नेटवर्क पर जेसीबी के सहयोग से पेश किया है. इसमें ड्यूल-इंटरफेस फीचर है. जिसके जरिये ग्राहक इस कार्ड से घरेलू बाजार में संपर्क और संपर्करहित लेनदेन दोनों कर सकते हैं.

एसबीआई ने एनपीसीआई, जापान की जेसीबी के साथ मिलकर पेश किया 'संपर्करहित' डेबिट कार्ड
एसबीआई ने एनपीसीआई, जापान की जेसीबी के साथ मिलकर पेश किया 'संपर्करहित' डेबिट कार्ड

By

Published : Dec 1, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/टोक्यो: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) तथा जापान की जेसीबी इंटरनेशनल ने मंगलवार को 'एसबीआई रूपे जेसीबी प्लैटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड' पेश करने की घोषणा की.

एसबीआई ने यह कार्ड रूपे के नेटवर्क पर जेसीबी के सहयोग से पेश किया है. इसमें ड्यूल-इंटरफेस फीचर है. जिसके जरिये ग्राहक इस कार्ड से घरेलू बाजार में संपर्क और संपर्करहित लेनदेन दोनों कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार्ड संपर्क वाला लेनदेन सुगमता से उपलब्ध कराता है.

ये भी पढ़ें:नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा, अक्ट्रबर की तुलना में मामूली गिरावट

इस कार्ड के जरिये ग्राहक जेसीबी के नेटवर्क के तहत दुनियाभर में एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिये लेनदेन कर पाएंगे. इसके अलावा वे जेसीबी के भागीदार अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं से इस कार्ड के जरिये ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे.

बयान में कहा गया है कि यह कार्ड रूपे ऑफलाइन वॉलेट-आधारित लेनदेन को भी समर्थन करता है. इससे कार्ड के अंदर ही भुगतान की अतिरिक्त सुविधा मिलती है. उपभोक्ता इस ऑफलाइन वॉलेट में पैसे डालकर भारत में बस और मेट्रो तथा खुदरा भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details