नई दिल्ली/टोक्यो: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) तथा जापान की जेसीबी इंटरनेशनल ने मंगलवार को 'एसबीआई रूपे जेसीबी प्लैटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड' पेश करने की घोषणा की.
एसबीआई ने यह कार्ड रूपे के नेटवर्क पर जेसीबी के सहयोग से पेश किया है. इसमें ड्यूल-इंटरफेस फीचर है. जिसके जरिये ग्राहक इस कार्ड से घरेलू बाजार में संपर्क और संपर्करहित लेनदेन दोनों कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार्ड संपर्क वाला लेनदेन सुगमता से उपलब्ध कराता है.
ये भी पढ़ें:नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा, अक्ट्रबर की तुलना में मामूली गिरावट