नई दिल्ली :देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सोमवार को 71 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. इसका एक हिस्सा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 1,000 बेड के अस्पताल के निर्माण में जाएगा.
एसबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एसबीआई ने कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए विभन्न समर्थन पहलों को शुरू करने के लिए 71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
बैंक ने बताया कि एक अस्पताल के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जबकि 21 करोड़ रुपये का उपयोग जीवन रक्षक स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की खरीद, अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, कोविड-देखभाल केंद्र, एम्बुलेंस, पीपीई किट, मास्क जैसी पहलों के लिए किया जाएगा.