दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भविष्य पर संशय के बीच सैमसंग ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 66,960 अरब वॉन यानी 59 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है.

By

Published : Oct 29, 2020, 1:07 PM IST

भविष्य पर संशय के बीच सैमसंग ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री
भविष्य पर संशय के बीच सैमसंग ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

सियोल: स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर दो साल के उच्च स्तर 12,350 अरब वॉन यानी 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 66,960 अरब वॉन यानी 59 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "दुनिया भर में भले ही कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के खुलने से उपभोक्ता मांग में महत्वपूर्ण तेजी आयी है."

कंपनी ने कहा कि कंप्यूटर चिप की मांग में कमी आयी है और स्मार्टफोन तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हुई है. इसके कारण उसे चालू तिमाही में लाभ कम होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होगा अबतक का सबसे महंगा चुनाव, 14 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद

सैमसंग को कोरोना वायरस महामारी तथा अमेरिका और चीन के व्यापारिक तनाव दोनों से फायदा हुआ है. अमेरिका के द्वारा चीन की कंपनियों के ऊपर पाबंदियां लगाने से हुआवेई का बाजार बाधित हुआ है. इससे स्मार्टफोन, स्मार्टफोन चिप और दूरसंचार उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी को नुकसान हुआ है.

अमेरिका ने सेमीकंडक्टर बनाने वाली चीन की कुछ कंपनियों के ऊपर भी कार्रवाई की है. सैमसंग को इससे भी लाभ हुआ है. उल्लेखनीय है कि सैमसंग कई साल से दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details