दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

2021 में चीन की जीडीपी में 8.3 फीसद की वृद्धि होगी : एसएंडपी - 2021

कोरोना महामारी की रोकथाम व तेजी से किए गए टीकाकरण की वजह से चीन (china) में जीडीपी में 8.3 फीसद बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है.

चीन की जीडीपी
चीन की जीडीपी

By

Published : Jun 27, 2021, 8:41 AM IST

बीजिंग :चीन (china) में महामारी के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण और देशभर में तीव्र टीकाकरण अभियान के चलते यह पूवार्नुमान है कि वर्ष 2021 में चीन में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) में 8.3 फीसद की वृद्धि होगी.

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स वैश्विक रेटिंग कंपनी (S&P) ने 25 जून को इस बात की घोषणा की. उसी दिन एसएंडपी ने पुष्टि की कि चीन में क्रेडिट रेटिंग 'ए प्लस व ए-1' है, जबकि चीन का रेटिंग आउटलुक 'स्थिर' है. एसएंडपी के अनुसार, यह काफी संभव है कि अगले कुछ साल चीन मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के औसत से ऊपर होने वाली आर्थिक विकास दर को बनाए रख सकेगा.

पढ़ें -फेडरल बैंक ने महामारी में रोजगार गंवाने वाले 400 लोगों को अस्थायी नौकरियां दीं

इसके पहले एसएंडपी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में गंभीर महामारी वाले देशों की तुलना में चीन और एशिया के अन्य कुछ अधिक उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक सुधार की परिस्थिति स्पष्ट रूप से बेहतर है. विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में से खुदरा और दूरसंचार आदि उद्योग इस साल पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे, जबकि उड्डयन उद्योग आदि उद्योगों को और ज्यादा समय लगेगा.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, इस पहली छिमाही चीन में जीडीपी पिछली अवधि की तुलना में 18.3 फीसद की वृद्धि हुई. वर्ष 2020 चीन में जीडीपी 2.3 फीसद की वृद्धि हुई. दुनियाभर की मुख्य अर्थव्यवस्थाओं में से चीन ने सकारात्मक आर्थिक विकास सर्वप्रथम रूप से हासिल किया.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details