दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशों में लेनदेन पर 16,000 रुपये तक का कैशबैक देगी रुपे इंटरनेशनल - रुपे कार्ड

एनपीसीआई ने बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को रुपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

business news, rupay card, cashback on rupay, cashback for transactions abroad, कारोबार न्यूज, रुपे कार्ड, कैशबैक देगी रुपे इंटरनेशनल
विदेशों में लेनदेन पर 16,000 रुपये तक का कैशबैक देगी रुपे इंटरनेशनल

By

Published : Jan 2, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रुपे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को कुछ चुनिंदा देशों में लेनदेन पर 40 प्रतिशत तक कैशबैक देगी. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

एनपीसीआई ने बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को रुपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

रुपे इंटरनेशनल कार्ड..जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब.. के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को रुपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत अधिक कैशबैक मिल सकेगा. कैशबैक का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 रुपये का लेनदेन करना हो.

ये भी पढ़ें:देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में वृद्धि

एक लेनदेन पर अधिकतम 4,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ग्राहक एक महीने में चार बार रुपे इंटरनेशनल कार्ड का इस्तेमाल कर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं. उनके पास एक महीने में 16,000 रुपये तक कैशबैक पाने का अवसर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details