दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आयुष्मान भारत योजना के 150 दिन में 13.5 लाख लोगों के इलाज में 1,800 करोड़ रुपये खर्च: इंदु भूषण

23 सितंबर, 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई थी. तब से पिछले 150 दिन में 13.5 लाख से अधिक लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जिसके लिये अब तक 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना

By

Published : Feb 28, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत के पहले 150 दिन में 13.5 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और सरकार ने इस मद में 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंदु भूषण ने लाभान्वितों की संख्या बताते हुए कहा कि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. राजधानी में आयोजित "आयुष्मान भारत सम्मेलन" के दौरान उन्होंने कहा, "देश में हर साल छह करोड़ लोग बीमारी के इलाज पर खर्च की वजह से गरीबी के चंगुल में फंस जाते हैं. इस स्थिति से लोगों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस परियोजना की घोषणा की थी."

ये भी पढ़ें-चुनावों से पहले 29 एसबीआई शाखाओं को 3 चरणों में चुनावी बांड बेचने के लिए मिली अनुमति

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर, 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से इस योजना की शुरुआत हुई थी. तब से पिछले 150 दिन में 13.5 लाख से अधिक लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जिसके लिये अब तक 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. भूषण ने कहा कि देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने के लक्ष्य के साथ शुरु हुई इस परियोजना के पहले 150 दिनों में 2.05 करोड़ ई-कार्ड (गोल्ड कार्ड) जारी किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 33 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश इस योजना के लिए उनके साथ करार कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा अब तक इस योजना में शामिल नहीं हुए हैं. भूषण ने पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में कहा कि राज्य सरकार ने पिछले महीने इस योजना से पीछे हटने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उन्हें इस बाबत कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. अधिकारी ने कहा कि अब तक 14,708 अस्पतालों को पैनल में शामिल कर लिया गया है, जिनमें 55 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं. उन्होंने कहा कि लोग एमईआरए.पीएमजेएवाई.जीओवी.इन पर लॉगअन करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details