दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस इंडस्ट्रीज फॉर्चुन 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर

फॉर्चुन इंडिया ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर रही. उसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का स्थान है.

By

Published : Dec 3, 2020, 12:47 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज फॉर्चुन 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज फॉर्चुन 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर

कोलकाता:फॉर्चुन 500 भारतीय कंपनियों की सूची में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) शीर्ष पर पहुंच गई है.

फॉर्चुन इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर रही. उसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का स्थान है.

सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) चौथे स्थान पर रहा है. जबकि दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) पांचवें स्थान पर रही है.

सूची का प्रकाशन फॉर्चुन इंडिया ने किया है जो कोलकाता स्थित आर पी संजीव गोयनका समूह का हिस्सा है. सूची में टाटा मोटर्स छठे तथा स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट सातवें स्थान पर रही है.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आठवें तथा आईसीआईसीआई बैंक नौवें एवं लार्सन एंड टूब्रो 10वें पायदान पर रहा है.

अगस्त में जारी वैश्विक रैंकिंग में आरआईएल दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल थी.

वैश्विक सूची में आईओसी पिछले साल के मुकाबले 34 स्थान लुढ़ककर 151वें जबकि ओएनजीसी 30 स्थान नीचे आकर 190वें स्थान पर थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details