नई दिल्ली : अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries Ltd.) नए ऊर्जा कारोबार में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की जो योजना बनायी है उससे उसके नए ऊर्जा कारोबार का कुल मूल्यांकन 36 अरब डॉलर या 2.6 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.
तेल से लेकर पेट्रोरसायन (ओ2सी), ईंधन संयंत्र एवं ईंधन खुदरा व्यापार तथा डिजिटल सेवाओं का कारोबार करने वाली रिलायंस अब नया ऊर्जा व्यवसाय शुरू करेगी. अमेरिका की ब्रोकरेज बर्नस्टीन रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस सौर फोटोवोल्टिक सेल, हरित हाइड्रोजन, बिजली स्टोरज बैटरी और फ्यूल सेल क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी में है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कंपनी की सालाना आम बैठक में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कदम रखने की घोषणा की थी. उन्होंने सौर फोटोवोल्टिक सेल, हरित हाइड्रोजन, बिजली स्टोरज बैटरी और फ्यूल सेल के विनिर्माण को लेकर अगले तीन साल में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था.