दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पॉलिसीधारकों काे बाेनस देगी रिलायंस निप्पन लाइफ - Reliance Nippon Life Insurance News Updates

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस ने अपने पॉलिसीधारकों काे बोनस देने की घोषणा की है.

पॉलिसीधारकों
पॉलिसीधारकों

By

Published : Jul 5, 2021, 3:23 PM IST

मुंबई: निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस (reliance nippon life insurance) ने अपने पॉलिसीधारकों (policyholders) को 2020-21 के लिए 306.88 करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की है.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इससे कंपनी के 6,85,000 भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा. कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2021 तक सभी भागीदार पॉलिसियों में घोषित बोनस का भुगतान कर दिया गया है.

कंपनी ने कहा कि प्रत्यावर्ती बोनस वाली पॉलिसियों के मामले में इससे मृत्यु और परिपक्वता पर गारंटी वाला लाभ बढ़ जाएगा. रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस का संयुक्त उद्यम है.

इसे भी पढ़ें :रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पन लाइफ में 21.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा किया

31 मार्च, 2021 तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 24,383 करोड़ रुपये और कुल बीमित राशि 78,847 करोड़ रुपये थी. दावा निपटान अनुपात 98.48 प्रतिशत था.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details