कोलकाता :देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने को प्रेरित करने के लिए कुछ सरकारी बैंक (State-owned Banks) अपने ग्राहकों को एक सीमित अवधि के लिए जमा राशि पर उच्च ब्याज दर (High Interest rate) देने की घोषणा की है.
यूको बैंक (Uco Bank) ने कहा कि वह उन आवेदकों के लिए 999 दिनों की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर 30 आधार अंक या 0.30 प्रतिशत अधिक दर की पेशकश कर रहा है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की कम से कम एक खुराक ले ली है.
बैंक के एक अधिकारी ने कहा, 'हम टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए छोटे कदम उठा रहे हैं. हम यूकोवैक्सी-999... की पेशकश सीमित अवधि के लिए 30 सितंबर तक कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें :टीकाकरण नीति पर SC की फटकार के बाद पीएम मोदी ने की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा