दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरसीईपी: शिखर सम्मेलन से पहले व्यापार मंत्रियों की दो नवंबर को बैंकाक में बैठक होने की संभावना - आसियान

बैंकाक में आरसीईपी नेताओं के चार नवंबर को शिखर सम्मेलन से पहले व्यापार मंत्रियों की दो नवंबर को बैठक होगी. सदस्य देशों के मंत्री शिखर सम्मेलन में संयुक्त बयान के बारे में चर्चा कर सकते हैं.

आरसीईपी: शिखर सम्मेलन से पहले व्यापार मंत्रियों की दो नवंबर को बैंकाक में बैठक होने की संभावना

By

Published : Oct 29, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत कर रहे 16 देशों के व्यापार मंत्रियों की दो नवंबर को बैंकांक में बैठक हो सकती है. यह बैठक नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है.

आरसीईपी सदस्य देशों में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य देश (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम), आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया और न्यूजीलैंड हैं.

अधिकारी ने कहा, "बैंकाक में आरसीईपी नेताओं के चार नवंबर को शिखर सम्मेलन से पहले व्यापार मंत्रियों की दो नवंबर को बैठक होगी. सदस्य देशों के मंत्री शिखर सम्मेलन में संयुक्त बयान के बारे में चर्चा कर सकते हैं."

सदस्य देशों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिये आधिकारिक स्तर पर बातचीत जारी है. कुछ मुद्दों को दूर किया जाना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें-दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय दबाव कम करने के लिए सचिवों की समिति सुझाएगी उपाय

आरसीईपी समझौते के लिये बातचीत महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गयी है. सदस्य देश बातचीत को नवंबर तक निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं. सदस्य देशों के लक्ष्य के अनुसाद बातचीत के नतीजों की घोषणा शिखर सम्मेलन में की जा सकती है.

धातु, डेयरी, इलेक्ट्रानिक्स और रसायन जैसे उद्योग से जुड़ी कई घरेलू कंपनियों ने समझौते में चीन के शामिल होने को लेकर गंभीर चिंता जतायी है. चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 50 अरब डॉलर से अधिक है.
समझौते को लेकर मुख्य वार्ताकारों के स्तर पर 28 दौर की बातचीत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details