मुंबई :रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) फंड ट्रांसफर सिस्टम रविवार को 14 घंटे के लिए अनुपलब्ध रहेगी. आरबीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
आरबीआई ने गुरुवार को ट्विट कर कहा, 'आरबीआई के आरटीजीएस की तकनीकी अपग्रेड 17 अप्रैल, 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद होना है. जिसके चलते आरटीजीएस सेवा रविवार, 18 अप्रैल, 2021 को 00.00 बजे से 14.00 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा.'
हालांकि, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) मनी ट्रांसफर सुविधा इस अवधि के दौरान हमेशा की तरह चालू रहेगा.