दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रविवार को 14 घंटे के लिए अनुपलब्ध होगी आरटीजीएस सेवा : आरबीआई - आरटीजीएस

आरबीआई के आरटीजीएस की तकनीकी अपग्रेड 17 अप्रैल, 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद होना है. जिसके चलते आरटीजीएस सेवा रविवार, 18 अप्रैल, 2021 को 00.00 बजे से 14.00 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा.

रविवार को 14 घंटे के लिए अनुपलब्ध होगी आरटीजीएस सेवा : आरबीआई
रविवार को 14 घंटे के लिए अनुपलब्ध होगी आरटीजीएस सेवा : आरबीआई

By

Published : Apr 15, 2021, 2:37 PM IST

मुंबई :रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) फंड ट्रांसफर सिस्टम रविवार को 14 घंटे के लिए अनुपलब्ध रहेगी. आरबीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

आरबीआई ने गुरुवार को ट्विट कर कहा, 'आरबीआई के आरटीजीएस की तकनीकी अपग्रेड 17 अप्रैल, 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद होना है. जिसके चलते आरटीजीएस सेवा रविवार, 18 अप्रैल, 2021 को 00.00 बजे से 14.00 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा.'

हालांकि, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) मनी ट्रांसफर सुविधा इस अवधि के दौरान हमेशा की तरह चालू रहेगा.

आरटीजीएस सुविधा को पिछले साल 14 दिसंबर से सभी दिनों के लिए उपलब्ध कराया गया था, जिससे भारत 24x7 प्रणाली को संचालित करने वाले कुछ चुनिंदा देशों में से एक बन गया.

एनईएफटी के विपरीत, आरटीजीएस मुख्य रूप से बड़े मूल्य के लेन-देन के लिए होता है क्योंकि इसके माध्यम से प्रेषित की जाने वाली न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये है जिसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं है.

ये भी पढ़ें :थोक महंगाई दर मार्च में आठ साल के उच्चतम स्तर 7.39 प्रतिशत पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details