दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लघु वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे शक्तिकांत दास - शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि वह शुक्रवार को लघु वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह उनसे जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत करेंगे.

गवर्नर शक्तिकांत दास(फाइल फोटो)।

By

Published : Mar 15, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को लघु वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह उनसे जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत करेंगे. वर्तमान में देश में 10 लघु वित्त बैंक परिचालन में हैं.

दास ने गुरूवार को एक ट्वीट में कहा, "वित्तीय समावेशन को बढ़ाने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को कर्ज देने में लघु वित्त बैंकों की अहम भूमिका है. कल लघु वित्त बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे."

लघु वित्त बैंक आम तौर पर नकदी जमा करने और छोटे किसानों, सूक्ष्म एवं लघु कारोबारों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को कर्ज देने का काम करते हैं. केन्द्रीय बैंक को लघु वित्त बैंक का लाइसेंस लेने के लिये 72 आवेदन प्राप्त हुये थे. जांच परख के बाद रिजर्व बैंक ने 10 आवेदनों पर ही सैद्धांतिक मंजूरी दी.
(भाषा)
पढ़ें : चीन के साथ व्यापार सौदा तभी जब वह अमेरिका के हित में होगा: ट्रंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details