नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रविवार को निर्वतमान वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. दास ने ट्वीट में बताया कि यह एक शिष्टचार भेंट थी.
रिजर्व बैंक गवर्नर ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज शाम केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ शिष्टाचार भेंट की."
जेटली से मिले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास - Rajat Sharma
रिजर्व बैंक गवर्नर ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज शाम केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ शिष्टाचार भेंट की."
ये भी पढ़ें-जेटली के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरें निराधार: सरकारी प्रवक्ता
दास का ट्वीट ऐसे समय आ है जब जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर कुछ मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं. सरकार ने रविवार को कहा कि जेटली की बिगड़ती सेहत की खबरें झूठी और बेबुनियाद हैं और मीडिया को अफवाह फैलाने वालों से बचना चाहिए.
जेटली के कालेज के दोस्त और मीडिया क्षेत्र के दिग्गज रजत शर्मा, राज्य सभा के सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने संबंधी खबरों को खारिज किया है.