नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने से छह महीना पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. आचार्य गवर्नर उर्जित पटेल के बाद इस्तीफा देने वाले आरबीआई के दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं. उर्जित ने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दिया था.
सूत्रों ने कहा कि जनवरी 2017 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुए आचार्य केंद्रीय बैंक के सरकार द्वारा जनता पर व्यय के समर्थन में बार-बार रेपो दर कम करने और धीमी हो रही वृद्धि दर से निपटने को खपत बढ़ाने वाले कदम उठाने के फैसलों के खिलाफ थे.
सूत्रों ने कहा कि आचार्य ने ऐसे कदमों को राजकोषीय अनुशासन को जोखिम के तौर पर देखा और वे उन निर्णयों में शामिल नहीं रहना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:बजट 2019: अर्थशास्त्री ने कहा- जनता से किए वादों को पूरा करना मोदी सरकार के लिए मुश्किल