मुंबई: रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों से अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) में निवेश के लिये निदेशक मंडल से मंजूरी प्राप्त नीति तैयार करने को कहा. इनविट एक सामूहिक निवेश योजना है.
यह लोगों और संस्थागत निवेशकों को आधारभूत संरचना परियोजनाओं में सीधे निवेश की अनुमति देता जिसपर वह अपने निवेश से प्रतिफल भी प्राप्त कर सकते हैं.
नियामकीय पाबंदियों के कारण बैंक तथा बीमा कंपनियां इनविट में निवेश नहीं कर रही हैं.