दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI ने जारी किया साइबर सिक्योरिटी अलर्ट, कहा-एनीडेस्क एप डाउनलोड न करें

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई के जरिए बैंक खातों से पैसे उड़ाए जाने को लेकर चेतावनी जारी की है. 14 फरवरी को जारी किए गए अलर्ट में आरबीआई ने कहा है कि एनी डेस्क नाम का मोबाइल ऐप फ्रॉडस्टर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके जरिए मोबाइल से डाटा एक्सेस किया जा रहा है. इसलिए इसे भूलकर भी डाउनलोड न करें.

एनीडेस्क ऐप

By

Published : Feb 18, 2019, 11:47 AM IST

आरबीआई का कहना है कि इस ऐप के जरिए साइबर अपराधी मोबाइल और लैपटॉप डिवाइस में आपके बैंक खाते तक पहुंचकर मिनटों में आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं. गुरुवार को जारी एक चेतावनी में आरबीआई ने कहा धोखेबाज पहले ऐप को डाउनलोड करने का लालच देते हैं.

ये भी पढ़ें-जनवरी में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो, अपलोड गति में आइडिया अव्वल : ट्राई

ऐप डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति के डिवाइस पर एक नौ डिजिट का कोड जेनरेट होता है. जिसके बाद हैकर्स आपको इस कोड़ को शेयर करने के लिए कहते हैं. यह धोखाधड़ी करने वालों को पीड़ित के डिवाइस तक पहुंच प्रदान करता है, जो उन्हें पीड़ित के बैंक खातों के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाता है.

आरबीआई नोटीफिकेशन


एनी डेस्क एक रिमोट-कंट्रोल एप्लिकेशन है, जो लोगों को किसी अन्य डिवाइस से डिवाइस का उपयोग करने में मदद करता है. आरबीआई ने बैंकों और ई-वॉलेट कंपनियों को इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details