दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रतन टाटा का ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निवेश - ओला इलेक्ट्रीक मोबिलिटी

ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है. रतन टाटा का यह निजी निवेश है. इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है.

रतन टाटा।

By

Published : May 6, 2019, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओला के बैटरी से चलने वाले वाहन कारोबार 'ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी' (ओईएम) में निवेश किया है.

ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है. रतन टाटा का यह निजी निवेश है. इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है.

रतन टाटा इससे पहले ओला की मातृ कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीस में भी निवेश कर चुके हैं. हालांकि टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गयी है.
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को किया बदहाल, देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है: मनमोहन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details