दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राज्यसभा में भाजपा सांसद ने दिया एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क का सुझाव - GST

श्वेत मलिक ने हाल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 'एक राष्ट्र, एक ग्रिड' की बात का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र को देश भर में बिजली की दर एक करने की दिशा में भी काम करना चाहिए.

राज्यसभा में भाजपा सांसद ने दिया एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क का सुझाव

By

Published : Jul 15, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब में सबसे महंगी बिजली होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश भर में बिजली की एक ही दर होनी चाहिए.

मलिक ने राज्यसभा में कहा कि जैसे देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किेए जाने से व्यापारियों को राहत मिली है और सरकार का राजस्व भी बढ़ा है, उसी तरह देश के सभी राज्यों में बिजली की दरों में समानता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-देश में कारोबारी धारणा गिरकर तीन साल के निचले स्तर पर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली आज रोटी, कपड़ा और मकान की तरह ही बुनियादी जरूरत के रूप में जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है और इसके बिना जीना आसान नहीं है.

राज्यसभा में अपनी बात रखते सांसद श्वेत मलिक
श्वेत मलिक ने हाल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 'एक राष्ट्र, एक ग्रिड' की बात का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र को देश भर में बिजली की दर एक करने की दिशा में भी काम करना चाहिए.
Last Updated : Jul 15, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details