दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड रोगियों का अस्पताल करे कैशलेस इलाज से इंकार, तो करें शिकायक : इरडा - कोरोना न्यूज

इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा कि वे अपने समझौते के अनुसार कैशलेस सुविधा से वंचित अस्पतालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

कोविड रोगियों का अस्पताल करे कैशलेस इजाल से इंकार, तो करें शिकायक : इरडा
Raise complaint if hospitals denying cashless facility, says irकोविड रोगियों का अस्पताल करे कैशलेस इजाल से इंकार, तो करें शिकायक : इरडा dai

By

Published : Apr 23, 2021, 3:10 PM IST

चेन्नई : भारत के बीमा क्षेत्र के नियामक ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध नहीं कराने पर अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

एक पत्र में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने बीमा कंपनियों से कहा कि वे अपने समझौते के अनुसार कैशलेस सुविधा से वंचित अस्पतालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

कैशलेस सुविधा का मतलब बीमाकर्ताओं द्वारा अस्पताल के बिलों का प्रत्यक्ष निपटान है.

इरडा ने कहा कि सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे सभी नेटवर्क प्रदाता अस्पताल पॉलिसी लेवल के किसी भी इलाज के लिए कैशलेस सुविधा का विस्तार करें, जिसमें सर्विस लेवल एग्रीमेंट के नियमों और शर्तों के अनुसार कोविड-19 उपचार शामिल है.

ये भी पढ़ें :CSR में शामिल होगा अस्थायी अस्पताल और कोविड केयर बनाना : कॉरपोरेट मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details