नई दिल्ली: रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन नान एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होगी. यह घोषणा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई है.
गोयल ने ट्वीट की एक श्रृंखला में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "प्रवासी मजदूरों के लिए एक राहत भरे कदम के रूप में रेलवे आज 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है. आने वाले दिनों में इन सेवाओं को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाएगा."
उन्होंने कहा, "इसके अलावा भारतीय रेलवे एक जून से 200 नान एसी ट्रेन टाइमटेबल के आधार पर चलाने जा रही है. इसके लिए आनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी."
उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे प्रवासी श्रमिकों की मदद करते हुए उनके नाम रेलवे को उपलब्ध कराएं ताकि और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "प्रवासी मजदूर जहां हैं, वहीं पर रुकें. जल्द ही रेलवे उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी."