मुंबई:नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से उत्साहित रेलवे ऐसी ही हाई स्पीड ट्रेन मुंबई से पुणे, नासिक और वडोदरा के बीच चलाने की संभावना पर विचार कर रहा है. दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रा समय में 40 फीसद की कमी की है.
रेलवे बोर्ड के सदस्य (रॉलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा, "हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या ऐसी ही ट्रेन मुंबई से पुणे, मुंबई से नासिक, मुंबई से बड़ौदा के बीच भी चलाई जा सकती है. अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर पर ऐसी ट्रेनें चलेंगी."