दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुंबई से पुणे और नासिक से वड़ोदरा के बीच दौड़ेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी नयी ट्रेनें - Trade Promotion Council of India

रेलवे बोर्ड के सदस्य (रॉलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा, "हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या ऐसी ही ट्रेन मुंबई से पुणे, मुंबई से नासिक, मुंबई से बड़ौदा के बीच भी चलाई जा सकती है. अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर पर ऐसी ट्रेनें चलेंगी."

मुंबई से पुणे और नासिक से वड़ोदरा के बीच दौड़ेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी नयी ट्रेनें

By

Published : Jun 5, 2019, 10:45 PM IST

मुंबई:नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से उत्साहित रेलवे ऐसी ही हाई स्पीड ट्रेन मुंबई से पुणे, नासिक और वडोदरा के बीच चलाने की संभावना पर विचार कर रहा है. दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रा समय में 40 फीसद की कमी की है.

रेलवे बोर्ड के सदस्य (रॉलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा, "हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या ऐसी ही ट्रेन मुंबई से पुणे, मुंबई से नासिक, मुंबई से बड़ौदा के बीच भी चलाई जा सकती है. अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर पर ऐसी ट्रेनें चलेंगी."

ये भी पढ़ें-नहीं बिक पाए सामान को नष्ट करने पर रोक लगाएगा फ्रांस: अमेजन और अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर

भारत सरकार के पदेन सचिव अग्रवाल ने कहा, हम वंदे भारत के पैटर्न पर अगले हफ्ते से ऐसी ट्रेनों का प्रायोगिक परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं. एक एसी ईएमयू रेक और एक गैर एसी मेमू रेक मध्य एवं पश्चिम रेलवे को दिए जाएंगे. यदि परीक्षण योजना के हिसाब से सही रहा तो हम मुंबई से पुणे और नासिक के बीच यात्रा का समय घटाकर दो घंटे से कम कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details