दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेलवे 1 जनवरी से शुरू करेगा नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा

इस साल मार्च में कोविड महामारी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं रोक दी गई थीं.

रेलवे फिर से शुरू करेगा नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा
रेलवे फिर से शुरू करेगा नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा

By

Published : Dec 31, 2020, 1:42 PM IST

रेलवे 1 जनवरी से शुरू करेगा नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण सेवाएं बंद कर दिए जाने के एक महीने बाद 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगा.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जो तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर ले जाती है, एक जनवरी से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी. भारत की आधुनिक ट्रेन में एक बार फिर से श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है."

नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को पिछले साल 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन ने बीते साल 5 अक्टूबर से यात्रियों के लिए अपनी नियमित सेवाएं शुरू की थीं.

ये भी पढ़ें :बिटकॉइन की कीमतों में रिकार्ड उछाल, जानिए क्या है वर्तमान रेट

इस साल मार्च में कोविड महामारी के कारण वंदे भारत की सेवाएं रोक दी गई थीं.

अब तक, भारतीय रेलवे कुल 1,768 ट्रेनों में से 1,089 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details