नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण सेवाएं बंद कर दिए जाने के एक महीने बाद 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगा.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जो तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर ले जाती है, एक जनवरी से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी. भारत की आधुनिक ट्रेन में एक बार फिर से श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है."
नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को पिछले साल 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन ने बीते साल 5 अक्टूबर से यात्रियों के लिए अपनी नियमित सेवाएं शुरू की थीं.