दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक और बुलेट ट्रेन ? हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए डाटा कलेक्शन का काम जल्द होगा शुरू - एक और बुलेट ट्रेन ? हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए डाटा कलेक्शन का काम जल्द होगा शुरू

एनएचएसआरसीएल ने मंगलवार को दिल्ली- जयपुर-अहमदाबाद के बीच तीव्र गति रेल गलियारा बनाने की दिशा में कदम उठाते हुये 886 किलोमीटर लंबे इस गलियारे के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के वासते निविदाओं के पहले सेट आमंत्रित किये हैं.

एक और बुलेट ट्रेन ? हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए डाटा कलेक्शन का काम जल्द होगा शुरू
एक और बुलेट ट्रेन ? हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए डाटा कलेक्शन का काम जल्द होगा शुरू

By

Published : Sep 2, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल हाई स्पीड रेल कापोर्रेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मंगलवार को दिल्ली- जयपुर-अहमदाबाद के बीच तीव्र गति रेल गलियारा बनाने की दिशा में कदम उठाते हुये 886 किलोमीटर लंबे इस गलियारे के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के वासते निविदाओं के पहले सेट आमंत्रित किये हैं.

देश में ऐसे आठ रेल रेल गलियारे बनाने का प्रस्ताव है. इनमें से एक मार्ग मुंबई- अहमदाबाद के बीच बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-इंफोसिस की अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना

निविदाओं के अनुसार आमंत्रित में नदियों, नालों, नहरों, रेल और सड़कों के ऊपर बनाये जाने वाले पुलों के डिजाइन, प्रस्तावित स्टेशनों और रखरखाव डिपो की सामान्य व्यवस्था के रेखांकन, परिवहन अध्ययन और विभिन्न जानकारी और संबंधित सर्वेक्षण आदि प्रस्तुत करने होंगे.

डीपीआर में इन मार्गों की व्यावसायिक व्यावहारिकता का भी अध्ययन किया जायेगा. इसके साथ ही भूमि की उपलब्धता, मार्ग संरेखण और यातायाता संभावना के बारे में भी अध्ययन होगा.

देश में प्रस्तावित आठ तीव्र गति रेल गलियारों में मुंबई- अहमदाबाद रेल लाइन के अलावा अन्य प्रस्तावित सात लाइनों में दिल्ली- नोएडा- आगरा- लखनऊ- वाराणसी (865 किलोमीटर), दिल्ली- जयपुर- उदयपुर- अहमदाबाद (886 किलोमीटर), मुंबई-नासिक,नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई- पुणे- हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई- बेंगलूरू- मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली- चंडीगढ़-लुघियाणा- जालंधन- अमृतसर (459 किलोमीटर) मार्ग शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details