दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी - रेलवे बोर्ड

रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई सभी नियमित टाइमटेबल्ड बुकिंग को रद्द करेंगी.

रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी
रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी

By

Published : Jun 23, 2020, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने मंगलवार को 14 अप्रैल या उससे पहले नियमित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द करने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए रिफंड जनरेट किया जाएगा.

22 जून को दिए गए एक आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि नियमित समय पर चलने वाली ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल को या उससे पहले बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया जाना चाहिए और पूर्ण रिफंड उत्पन्न किया जाना चाहिए."

रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 25 मार्च से सभी यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को निलंबित कर दिया था.

14 मई को, रेलवे ने 30 जून तक यात्रा के लिए बुक किए गए सभी नियमित ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया था और पूर्ण रिफंड पर फैसला किया था.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों के घाव पर नमक छिड़क रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी

ये टिकट लॉकडाउन अवधि के दौरान बुक किए गए थे, जब रेलवे जून में यात्रा के लिए बुकिंग की अनुमति दे रहा था.

रेलवे ने फंसे हुए प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और पर्यटकों के परिवहन के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details