अधिकारी के कैडर के आधार पर तय नहीं होंगे पद: गोयल
गोयल ने ट्वीट किया, "अधिकारियों के पास रेल बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए योग्यता एवं वरीयता के आधार पर समान अवसर होगा. पद अधिकारी के कैडर के अनुसार तय नहीं किए जाएंगे."
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सेवाओं के विलय से अधिकारियों की वरीयता को नुकसान होने की आशंकाओं को दूर करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पद किसी अधिकारी के कैडर के आधार पर तय नहीं किए जाएंगे.
गोयल ने ट्वीट किया, "अधिकारियों के पास रेल बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए योग्यता एवं वरीयता के आधार पर समान अवसर होगा. पद अधिकारी के कैडर के अनुसार तय नहीं किए जाएंगे."
ये भी पढ़ें-बिजनेस 2019: कंपनियों के अधिग्रहण और विलय सौदों में पूरे साल रही सुस्ती
मंत्री ने कहा, "हमारे पास एक वैकल्पिक तंत्र होगा तो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी 8,400 अधिकारियों की पदोन्नति और वरीयता सुरक्षित रहे."