दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निजी रेलगाड़ी चलाने को लेकर हुई बैठक में बॉम्बार्डियर, एल्स्टॉम समेत 23 कंपनियां शामिल हुईं: रेलवे - भारतीय रेलवे

बारह खंडों में निजी रेलगाड़ियां चलाने को लेकर हुई इस बैठक में बीईएमएल, आईआरसीटीसी, भेल, सीएएफ, मेधा ग्रुप, स्टरलाइट, भारत फोर्ज, जेकेबी इंफ्रास्ट्रक्चर और तीतागढ़ वैगन्स लिमिटेड भी शामिल हुईं.

निजी रेलगाड़ी चलाने को लेकर हुई बैठक में बॉम्बार्डियर, एल्स्टॉम समेत 23 कंपनियां शामिल हुईं: रेलवे
निजी रेलगाड़ी चलाने को लेकर हुई बैठक में बॉम्बार्डियर, एल्स्टॉम समेत 23 कंपनियां शामिल हुईं: रेलवे

By

Published : Aug 12, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत में निजी रेलगाड़ियों के परिचालन में बॉम्बार्डियर, एल्सटॉम, सीमेंस और जीएमआर सहित 23 कंपनियों ने रुचि दिखायी है. रेलवे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

रेलवे ने कहा कि इन कंपनियों ने आवेदन प्रक्रिया से पूर्व बुधवार को इस संबंध में हुई एक बैठक में हिस्सा लिया.

बारह खंडों में निजी रेलगाड़ियां चलाने को लेकर हुई इस बैठक में बीईएमएल, आईआरसीटीसी, भेल, सीएएफ, मेधा ग्रुप, स्टरलाइट, भारत फोर्ज, जेकेबी इंफ्रास्ट्रक्चर और तीतागढ़ वैगन्स लिमिटेड भी शामिल हुईं.

रेलवे ने 151 आधुनिक रेलगाड़ियों (रेक) के माध्यम से 109 मार्गों पर यात्री सेवा के परिचालन में निजी भागीदारी के लिये अनुरोध आमंत्रित किये हैं. ये नयी रेलगाड़ियां नेटवर्क पर पहले से चल रही रेलगाड़ियों के अतिरिक्त होंगी.

ये भी पढ़ें:अब यूजर्स तय करेंगे कौन कर सकेगा ट्वीट पर रिप्लाई, ट्वीटर लेकर आया ये नया फीचर

रेलवे नेटवर्क पर यात्री रेलगाड़ियां चलाने के लिये निजी निवेश की यह पहली पहल है. इस परियोजना से लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का निजी निवेश प्राप्त होने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details