राहुल गांधी ने आरबीआई गवर्नर को लिखा खत, केरल के किसानों के लिए मांगी मदद - Shaktikanta Das
राहुल गांधी ने लिखा कि लगभग एक साल में केरल एक सदी में सबसे बुरी बाढ़ का गवाह बना. इसलिए मैं आरबीआई गवर्नर से अनुरोध करता हूं कि किसानों द्वारा दिसंबर 2019 तक ऋणों की पुनर्भुगतान पर रोक को बढ़ायी जाए.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को केरल में बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए एक पत्र लिखा.
पत्र में राहुल ने किसानों के लोन चुकाने की तारीख को आगे बढ़ा ने की अपील की है. राहुल गांधी ने लिखा कि लगभग एक साल में केरल एक सदी में सबसे बुरी बाढ़ का गवाह बना. इसलिए मैं आरबीआई गवर्नर से अनुरोध करता हूं कि किसानों द्वारा दिसंबर 2019 तक ऋणों की पुनर्भुगतान पर रोक को बढ़ायी जाए.
ये भी पढ़ें-थोक मुद्रास्फीति जुलाई में कई साल के निचले स्तर 1.08 प्रतिशत पर आयी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने वायनाड संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.