नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन खुलते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में आग सी लग गई. पेट्रोल और डीजल दोनों में लगातार 17 दिन बढ़ें. वहीं, पेट्रोल की महंगाई पर बुधवार को आखिरकार ब्रेक लग गया, लेकिन डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला 18वें दिन भी जारी रहा.
इसी बीच वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्लॉक कर दी हैं. इसके राहुल ने एक ग्राफ भी पोस्ट किया. जिसमें पेट्रोल-डीजल और कोरोना के बढ़ते ग्राफ की तुलना की गई है.