बेंगलुरू: सीरियल मीडिया उद्यमी राघव बहल ने अपनी प्रमुख न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर (50 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया है. यह जानकारी मंगलवार को डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म 'पेपर डॉट वीसी' से मिली.
मीडिया कंपनी ने कहा, "क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, बहल ने द क्विंट में 72 लाख डॉलर का निवेश किया है, जोकि उनके द्वारा तीन हिस्से में निवेश किए जाने वाले 2.15 करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में पहला हिस्सा है."
ये भी पढ़ें:पानी की कमी के चलते बाथरूम उपयोग घटाएगी आईटी कंपनियां, घर से काम करने पर दे रही जोर