नई दिल्ली :संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाने से जुड़े सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Cryptocurrency Bill Finance Minister Reply) ने कहा है कि सरकार विधेयक लाकर क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन (cryptocurrency regulation) पर प्रतिबद्ध है. उन्होंने भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) के सवाल पर यह जवाब दिया. क्रिप्टोकरेंसी से आय और इन पर चुकाए गए आयकर से सरकार मिले राजस्व को लेकर सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि अभी उनके पास पूरी सूचना नहीं है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र में भी क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक लाने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर कई अन्य पहलू सरकार के सामने आए, ऐसे में विधेयक में कई बदलाव किए जाने की जरूरत थी.
वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी विनियमित नहीं है और सरकार क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन से जुड़े आकंड़े एकत्र नहीं करती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार, रिजर्व बैंक और 'सेबी' लोगों को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आगाह करते रहे हैं कि यह 'काफी जोखिम भरा' क्षेत्र हो सकता है और इस संबंध में और जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.
वित्त मंत्री ने कहा कि शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर बिल (Cryptocurrency Bill parliament winter session) लाया जाएगा. मॉनसून सत्र में विधेयक नहीं आ सका, ऐसे में इस सत्र में भी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश किए जाने पर आशंका जताना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार संसद में बिल पेश करेगी.
क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार बैन करने पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मीडिया में प्रचार की गाइडलाइन तय करने के लिए एएससीआई लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन और एएससीआई की गाइडलाइन का अध्ययन कर रही है. इसके बाद जो भी फैसला लिया जाएगा, सरकार सूचित करेगी.