दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पंजाब नेशनल बैंक ने दी डीएचएफएल के खातों में 3,688 करोड़ रुपये के एनपीए फ्रॉड की जानकारी - डीएचएफएल

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पजांब नेशनल बैंक ने धोखाधड़ी के एक नए मामले को उजागर किया है. गुरुवार को जारी एक नियामक फाइलिंग में पीएनबी ने दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के खातों में एनपीए के तहत 3,688.58 करोड़ रुपये की उधार धोखाधड़ी की जानकारी दी.

पंजाब नेशनल बैंक ने दी 3,688 करोड़ रुपये के एनपीए फ्रॉड की जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने दी 3,688 करोड़ रुपये के एनपीए फ्रॉड की जानकारी

By

Published : Jul 9, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:44 AM IST

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) के एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में जानकारी आरबीआई को दी है.

डीएचएफएल उस समय सुर्खियों में आयी थी जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि उसने कई मुखौटा कंपनियों के जरिये कुल 97,000 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज में से कथित रूप से 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की.

ये भी पढ़ें:कंपनियों, ई-कॉमर्स कारोबारियों को उत्पादों पर उनके 'मूल उद्गम स्थल' को अंकित करना होगा: पासवान

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "कंपनी (डीएचएफएल) के खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट आरबीआई को दी गयी है." उसने कहा कि बैंक पहले ही तय मानदंडों के तहत इसके लिये 1,246.58 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है.

रिजर्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में समस्या में फंसी आवास ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल को ऋण शोधन कार्यवाही के लिये भेजा था. वह पहली वित्तीय सेवा कंपनी है जो कर्ज समाधान को लेकर एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) गयी.

कंपनी में पिछले साल नियमों के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट के बाद एसएफआईओ (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) समेत विभिन्न एजेंसियों ने जांच शुरू की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details