दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएसयू बैंकों ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये वसूले

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली की है.

पीएसयू बैंक

By

Published : Feb 28, 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली की है.

उन्होंने बैंकों की सुधार यात्रा पर एक कार्यक्रम में कहा कि बीते साल के एसेट क्वालिटी रिव्यू (एक्यूआर) के बाद बैंकों के फंसे कर्ज के लिए प्रोविजन कवरेज रेशियो (पीसीआर) 46 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें-सीबीडीटी प्रमुख ने आयकर विभाग से कहा, राजस्व संग्रह, करदाताओं की संख्या बढ़ाएं

बैंकिंग सचिव कुमार ने कहा कि पीएसयू बैंकों ने 2015 से 2.87 लाख करोड़ रुपये वसूल किए हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details