दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हर हाल में होगा एअर इंडिया का निजीकरण: हरदीप पुरी - Air India will be privatized under all circumstances

एयरलाइन पर करीब 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार विनिवेश के तौर-तरीकों पर काम कर रही है. सरकार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एअर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए रुचि पत्र जारी कर सकती है.

हर हाल में होगा एअर इंडिया का निजीकरण: हरदीप पुरी
हर हाल में होगा एअर इंडिया का निजीकरण: हरदीप पुरी

By

Published : Dec 31, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय आने वाले कुछ हफ्तों में एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जारी करने की कोशिश करेगा.

पुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय विमानन क्षेत्र के लिए नोडल (प्रमुख) मंत्रालय है. वह विनिवेश विभाग का प्रभारी नहीं है.

उन्होंने कहा, "एअर इंडिया प्रथम श्रेणी की एयरलाइन है लेकिन उसके निजीकरण को लेकर कोई दो राय नहीं है. हम किसी निश्चित समयसीमा के अधीन नहीं हैं. हम जल्द से जल्द एअर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें-पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ी

इससे पहले एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा था कि वित्तीय संकट में फंसी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया को अगर खरीदार नहीं मिला तो अगले साल जून तक उसे परिचालन बंद करने के लिए मजूबर होना पड़ सकता है.

बता दें कि एयरलाइन पर करीब 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार विनिवेश के तौर-तरीकों पर काम कर रही है. सरकार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एअर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए रुचि पत्र जारी कर सकती है.

जानकारी देते नागर विमानन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details