पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग - पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर लगी आग
बुधवार को स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुरुवार को बढ़ गई हैं. आज (24 जून) तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. आज पेट्रोल का दाम 26 पैसे और डीजल सात पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. आइए जानते हैं क्या आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत.
पेट्रोल डीजल
By
Published : Jun 24, 2021, 8:49 AM IST
नई दिल्ली :पेट्रोल-डीजल की कीमतें (price of petrol and diesel) बुधवार को स्थिर रहने के बाद आज (गुरुवार) को फिर बढ़ गई हैं. तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार, 24 जून) पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इसी के साथ देशभर में पेट्रोल-डीजल का भाव (price of petrol and diesel) अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
आज घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. वहीं, डीजल के भाव (Diesel Price) में सात पैसे प्रति लीटर का उछाल देखा गया. इसी के साथ ब्रेंट क्रूड का दाम भी 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
जानें, प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...