दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू, जानें दाम

आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 भारतीय बाजार में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. 2020 में लाइन-अप प्री-ऑर्डर पर जाने वाले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो भारत में पहले डिवाइस हैं, जो 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे.

By

Published : Oct 23, 2020, 4:45 PM IST

भारत में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू, जानें दाम
भारत में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू, जानें दाम

नई दिल्ली: एप्पल इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 भारतीय बाजार में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. 2020 में लाइन-अप प्री-ऑर्डर पर जाने वाले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो भारत में पहले डिवाइस हैं, जो 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे.

आईफोन 12 को प्री-बुक करने वाले ग्राहक ईएमआई की सुविधा ले सकते हैं, ईएमआई प्रति माह 5,637 रुपये होंगे या इसे ग्राहक ट्रेड-इन के साथ 47,900 रुपये में भी इसे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्र ने कीमतें नियंत्रित करने के लिये राज्यों को सुरक्षित भंडार से प्याज उठाने को कहा

नए आईफोन 12 को खरीदने के लिए ग्राहक एप्पल ट्रेड के साथ प्रभावी रूप से 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

आईफोन 12 प्रो के मूल संस्करण को ईएमआई पर प्रति माह 10,110 रुपये में बुक किया जा सकता है या ग्राहक इसे ट्रेड-इन के साथ 85,900 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. ट्रेड-इन को चुनने वाले ग्राहक 34,000 रुपये तक बचा सकते हैं.

दोनों फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. दोनों की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी.

आईफोन 12

भारत में आईफोन 12 की कीमत 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं 128जीबी और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाले आईफोन 12 की कीमत क्रमश: 84,900 रुपये और 94,900 रुपये है.

आईफोन 12 प्रो

भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं 256जीबी और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले आईफोन 12 क्रमश: 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये में उपलब्ध होंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details