दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रधान का सोनिया को जवाब, ईंधन पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है राजस्थान-महाराष्ट्र - सोनिया गांधी

तेल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष को जवाब देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सोनिया जी को पता होना चाहिए कि राजस्थान और महाराष्ट्र में अधिकतम कर है.

प्रधान का सोनिया को जवाब, ईंधन पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है राजस्थान-महाराष्ट्र
प्रधान का सोनिया को जवाब, ईंधन पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है राजस्थान-महाराष्ट्र

By

Published : Feb 23, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण, उपभोक्ता मूल्य (पेट्रोल और डीजल के लिए) बढ़ गया है. यह धीरे-धीरे कम हो जाएगा. कोविड ​​के कारण उत्पादन को प्रभावित करने के साथ-साथ वैश्विक आपूर्ति कम हो गई थी.

प्रधान ने कहा कि हम जीएसटी परिषद से लगातार पेट्रोलियम उत्पादों को इसके दायरे में शामिल करने का अनुरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे लोगों को फायदा होगा. लेकिन यह जीएसटी परिषद का फैसला होगा.

प्रधान ने कहा कि सोनिया जी को पता होना चाहिए कि राजस्थान और महाराष्ट्र में अधिकतम कर है.

ये भी पढ़ें :बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने भारतीय बाजार में पेश की आर18 क्लासिक, कीमत 28 लाख से शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details