दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फानी के गुजरते ही भुवनेश्वर और कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल - भारतीय विमानन नियामक

भुवनेश्वर हवाई अड्डे का परिचालन करने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर बताया कि फानी तूफान से हुए भारी नुकसान के बाद रनवे और परिचालन क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया गया है.

फानी के गुजरते ही भुवनेश्वर और कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

By

Published : May 4, 2019, 5:03 PM IST

Updated : May 4, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/भुवनेश्वर: भयंकर चक्रवाती तूफान फोनी से हुए नुकसान के बाद बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिचालन के लिए फिर से तैयार हो गया है.

भुवनेश्वर हवाई अड्डे का परिचालन करने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर बताया कि फानी तूफान से हुए भारी नुकसान के बाद रनवे और परिचालन क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विमानन नियामक 'डीजीसीए' ने कहा था कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक कोई भी फ्लाइट रवाना नहीं होगी और न ही आएगी.

जांच पड़ताल करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि भुवनेश्वर में आज दोपहर बाद 12.30 मिनट के बाद हवाई अड्डा परिचालन के लिए फिर से तैयार हो गया है. इसके साथ ही दोपहर 4 बजे से वाणिज्यिक उड़ान संचालन फिर से शुरू की जा सकती है.

फानी के गुजरते ही भुवनेश्वर और कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल
वहीं भीषण चक्रवाती तूफान फानी के चलते कई घंटे तक बंद रहने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी शनिवार सुबह परिचालन बहाल हो गया है. यह हवाई अड्डा शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक बंद रहा था. बता दें कि फानी चक्रवात ने बारिश और तेज हवाओं के साथ ओडिशा में शुक्रवार को कदम रखा था. ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फानी ने बंगाल में दस्तक दी थी. जिसमें 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी.
Last Updated : May 4, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details