मुंबई : अदार पूनावाला (Adar Ponawalla) समर्थित स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप एच2ई पावर सिस्टम्स कनाडा की एक कंपनी के साथ मिलकर देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला एकीकृत तिपहिया बना रही है.
हाइड्रोजन तिपहिया (Hydrogen 3-wheeler) की अवधारणा अंतर-शहर सार्वजनिक और माल ढुलाई परिवहन पर केंद्रित है. इसके तहत एच2ई फ्यूल सेल प्रौद्योगिकी का कम लागत और कम दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर से एकीकरण किया गया है.
इस प्रौद्योगिकी का विकास कनाडा की कंपनी हाइड्रोजन इन मोशन ने किया है.