दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजदूरों को बस एवं ट्रेन सेवा मुहैया कराने की नीति का सही क्रियान्वयन नहीं हुआ: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने यह दावा भी किया कि जब लाखों लोग पैदल जाने लगे, इसके बाद भी सरकार ने देर से परिवहन सेवा मुहैया कराने का फैसला किया.

मजदूरों को बस एवं ट्रेन सेवा मुहैया कराने की नीति का सही क्रियान्वयन नहीं हुआ: चिदंबरम
मजदूरों को बस एवं ट्रेन सेवा मुहैया कराने की नीति का सही क्रियान्वयन नहीं हुआ: चिदंबरम

By

Published : May 8, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बस और ट्रेन की सेवा मुहैया कराने की नीति का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया गया.

पूर्व वित्त मंत्री ने यह दावा भी किया कि जब लाखों लोग पैदल जाने लगे, इसके बाद भी सरकार ने देर से परिवहन सेवा मुहैया कराने का फैसला किया.

चिदंबरम ने ट्वीट किया, "यह तय है कि सरकार की बस एवं ट्रेन की सेवा मुहैया कराने की नीति सही तरीके से नहीं बनाई गई और इसका समन्वय के साथ क्रियान्वयन भी नहीं किया गया."

उन्होंने कहा कि बस और ट्रेन सेवा मुहैया कराने का फैसला होने के बाद सरकार को पैदल जा रहे लोगों को रोकर उन्हें ये परिवहन सेवाएं प्रदान करनी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:वित्तीय वर्ष 21 में शून्य रह सकती है भारत की जीडीपी विकास दर, मूडीज का अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details