मुंबई: आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खातों को फ्रीज किया.
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) जॉय थॉमस को शनिवार को 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.
थॉमस को बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने थॉमस को अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट एस . जी . शेख के समक्ष पेश किया.
पुलिस ने अदालत में कहा कि उसे पूछताछ के लिए थॉमस को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह साजिश का हिस्सा रहा है. हालांकि, थॉमस के वकील ने अपनी दलील में कहा कि थॉमस को "बलि का बकरा " बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-फोन काल की घंटी की अवधि पर ट्राई की दखल के खिलाफ है जियो
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एचडीआईएल) के निदेशक राकेश वधावन और उसके बेटे सारंग वधावन को इसी मामले में गिरफ्तार किया था.
उन्हें 9 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पीएमसी बैंक और एचडीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की थी.
प्राथमिकी में पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयम सिंह, प्रबंधक निदेशक जॉय थॉमस, एचडीआईएल के वधावन और अन्य अधिकारियों के नाम हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मुंबई और आस-पास के छह ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की.