प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ मंगलवार को - बिजनेस न्यूज
पीएम-एसवाईएम असंगठित क्षेत्र के लिए एक पेंशन योजना है. इस योजना के पात्र 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक होंगे जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति महीने या उससे कम है.
![प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ मंगलवार को](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2606446-thumbnail-3x2-pic.gif)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ करने के लिए अहमदाबाद जाएंगे. पीएम-एसवाईएम असंगठित क्षेत्र के लिए एक पेंशन योजना है. हालांकि यह 16 फरवरी को पीयूष गोयल द्वारा लॉन्च किया गया था, लेकिन पीएम मोदी इसे लॉन्च करने और इसे संबोधित करने के लिए फिर से एक आयोजन कर रहे हैं.
इस योजना के पात्र 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझ ढोने वाले श्रमिक, ईंट-भट्टा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-वीडियो श्रमिक तथा इसी तरह के अन्य व्यवसाय के श्रमिक होंगे, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति महीने या उससे कम है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में असम और बंगाल चाय यूनियनों का विरोध, केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा
पात्र व्यक्ति नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लाभ के अंतर्गत कवर नहीं किए नहीं जाने चाहिए और उसे आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्यपाल गुजरात, ओम प्रकाश कोहली, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, संतोष गंगवार, गुजरात के उपमुख्यमंत्री, नितिनभाई पटेल और दिलीपकुमार ठाकोर, गुजरात सरकार में मंत्री उपस्थित रहेंगे.