नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगें. यात्रा के दौरान मोदी इस महीने की 29 तारीख को रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट के सत्र में भाग लेंगे.
मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध के सचिव टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री सऊदी अरब के राजा से मिलेंगे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.
रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी: विदेश मंत्रालय
मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध के सचिव टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री सऊदी अरब के राजा से मिलेंगे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.
ये भी पढ़ें-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 अंकों की उछाल के साथ 63वें स्थान पर पहुंचा भारत
उन्होंने कहा प्रतिनिधि-स्तर की वार्ता के बाद रणनीतिक भागीदारी परिषद और विभिन्न क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री सऊदी अरब में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे.
सऊदी अरब, भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हाल के वर्षों में बढ़ोतरी देखने को मिला है. साल 2017-18 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 9.56% की वृद्धि देखी गई थी. रियाद भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा आपूर्तिकर्ता भी है.