दिल्ली

delhi

बुधवार को 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Jul 21, 2020, 2:07 PM IST

शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक इस साल के इंडिया आइडियाज समिट की विषयवस्तु बेहतर भविष्य का निर्माण है.

बुधवार को 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
बुधवार को 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे. यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी.

शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक इस साल के इंडिया आइडियाज समिट की विषयवस्तु बेहतर भविष्य का निर्माण है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में चार गुना बढ़ा इस केबल कंपनी का मुनाफा

बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिकी सरकार के शीर्ष नीति-निर्माता, अधिकारी और व्यापार तथा समाज के विचारक शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 21-22 जुलाई को होगा.

इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं.

बयान में कहा गया, "शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी."

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details