दिल्ली

delhi

जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी से मिले

By

Published : Oct 22, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:22 AM IST

पीएम मोदी ने जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ व्यापक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इनमें शीर्ष नीति निर्माता, विचारक, राजनीतिज्ञ और राजनीति विशारद, उद्योग जगत के दिग्गज, नवोन्मेषक शामिल थे.

जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी से मिले

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के चर्चित सदस्यों के साथ बैठक की. मोदी ने काउंसिल के सदस्यों को 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

काउंसिल के सदस्यों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और एक अन्य पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी कंपनियां: यूएसआईएसपीएफ

मोदी ने ट्वीट किया, "जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई. इनमें शीर्ष नीति निर्माता, विचारक, राजनीतिज्ञ और राजनीति विशारद, उद्योग जगत के दिग्गज, नवोन्मेषक शामिल हैं. बैठक में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई."

मोदी ने कहा कि उनकी किसिंगर, ब्लेयर और राइस के साथ शानदार बातचीत हुई. बैठक में व्यापक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ब्लेयर के साथ अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अपने देश में काफी योगदान दिया है और वह व्यापक वैश्विक मुद्दों पर विचार रखते हैं.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details