चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में ऊर्जा, सड़क और रेलवे के क्षेत्र में विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम ने इन्नोर में 5,150 करोड़ रुपये के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलएनजी आयात टर्मिनल को देश को समर्पित किया.
पांच एमएमटीपीए की क्षमता वाली यह टर्मिनल तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों की मांगों को पूरा करेगी. इसके अलावा इस टर्मिनल की सहायता से चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कोयम्बटूर, सेलम, कांचीपुरम, रामनाथपुरम और अन्य जगहों पर गैस वितरण नेटवर्को को फैलाने में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने रखी 15 सूत्रीय मांग