दिल्ली

delhi

'आर्थिक त्रासदी' पर प्रधानमंत्री- वित्त मंत्री बेखबर, आरबीआई से 'चोरी करने' से कुछ नहीं होगा: राहुल

By

Published : Aug 27, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:59 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया.

'आर्थिक त्रासदी' पर प्रधानमंत्री- वित्त मंत्री बेखबर, आरबीआई से 'चोरी करने' से कुछ नहीं होगा: राहुल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि आरबीआई से 'चोरी करने' से अब कुछ नहीं होने वाला है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया.

राहुल गांधी का ट्वीट

गांधी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए. आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला है. यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है."

ये भी पढ़ें:आबीआई 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को हस्तांतरिक करेगा

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details