नई दिल्ली:फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फोनपे ने सोमवार को कहा कि उसके उपयोक्ताओं (यूजरों) की संख्या 25 करोड़ को पार कर गयी है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर में उसके सक्रिय मासिक यूजरों की संख्या 10 करोड़ से अधिक रही. इस दौरान 2.3 अरब ऐप सत्र दर्ज किये गये.
कंपनी ने कहा, "फोनपे के लिये अक्टूबर एक रिकॉर्ड महीना रहा. इस महीने 92.5 करोड़ लेन-देन हुए, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है. कंपनी का सालाना कुल लेन-देन की दर भी 277 अरब डॉलर हो गयी. फोनपे के जरिये 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन भी हुए. इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक रही."