नई दिल्ली: वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दिया जाएगा. मात्र 59 मिनट में इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. इसका सीधा लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा. सरकार इसके साथ ही हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है. बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चुनाव घोषणापत्र के इस वादे को अमलीजामा पहनाए जाने की ये कवायद है.
3 करोड़ रिटेल कारोबारी और दुकानदारों के लिए भी स्कीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कर्म योगी धन स्कीम पेंशन योजना के तहत लगभग 3 करोड़ रिटेल कारोबारी और दुकानदारों को लाभ मिलेगा, जिनका टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम है. खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ रुपये से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों एवं दुकानदारों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.